लॉस एंजेलिस: इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर पर जागरुकता फैलाने के लिए कई बड़ी हस्तियां सामने आ रही हैं. इस लिस्ट में अब हॉलीवुड एक्ट्रेस जैन्युअरी जोन्स का नाम जुड़ गया है. उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है. इस वजह से ये अभिनेत्री काफी चर्चा बटोर रही हैं. उन्होंने महिलाओं से मैमोग्राफी का आग्रह किया. 40 साल की एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के जरिए महिलाओं से नियमित रूप से जांच करने का आग्रह किया. तस्वीर में जोन्स के सीने पर एक संदेश, 'यह मैमोग्राम की याद दिलाने का एक मैत्रीपूर्ण रिमाइंडर है', लिखा नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें, देखें- बर्थडे पर बेटे अबराम के साथ दिखीं गौरी खान, गुस्से में फोन पर कर रही थीं बात... IN DEPTH: विकास बहल पर महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल यहां सोनम के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो होती कौन हैं मुझ पर यकीन न करने वाली MeToo कैपेंन के चलते हंसल मेहता ने छोड़ा ट्विटर, ऋतिक रोशन के बारे में कही थी ये बात